Tribal community
has urged the State government to take steps so that the commercial complex
in Chinna Kalvarayan Hills in Karumandurai meant for promoting skills among
the tribals is not leased out to non-tribals.
|
|
Hindu Business Line
|
|
|
Siruvani Adivaram, a tribal area
under Coimbatore Postal Division, has become the first tribal area in
the country to achieve 100 per cent coverage under Sukanya Samridhi Yojana
(SSA).
मनोहरपुर : विश्व आदिवासी दिवस 2016 के लिए अनोखी तैयारी बिरमित्रापुर के विधायक जार्ज तिर्की कर रहे हैं. विधायकआदिवासियों द्वारा हस्तांरित जमीन पर वापस आदिवासियों को कब्जा दिलायेंगे. हस्तांतरित करने व कराने वाले दलालों के खिलाफ लाठी आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. उक्त बातें मनोहरपुर के मनीपुर में कार्यक्रम में भाग लेने आये श्री तिर्की ने प्रभात खबर के साथ विशेष वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि संविधान की विभिन्न धारा व अनुच्छेद के तहत आदिवासियों की जमीन को हस्तांतरित अथवा बिक्री का प्रावधान नहीं है. बावजूद हमारे विस क्षेत्र समेत झारखंड व ओड़िशा ...
|
|
दैनिक भास्कर
|
|
|
तखतगढ़ एसएचओ भगाराम मीणा के निर्देशन में चाणौद चौकी प्रभारी कमलसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मांगीलाल देवासी, रवि मीणा तथा गमनाराम मीणा की टीम ने छानबीन के बाद उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में आदिवासी इलाके में दबिश दी। इस टीम ने मेवाणियों का मठा बस्ती के आरोपी मीठाराम गरासिया पुत्र नारायण को गिरफ्तार कर गुरुवार रात को तखतगढ़ लाया। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी ने बिठोड़ा पीरान, बडगांवड़ा समेत अन्य गांवों में सूने पड़े मकानों में चोरी की वारदात कबूल की है, जिसके तीन अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
|
देशबन्धु
|
|
|
विभिन्न मांगों को एवं समस्याओं को लेकर सर्व आदिवासी समाज एकजुट हो गया है। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आज सर्व आदिवासी समाज का सम्मेलन आयोजित किया जिसमें 11 सूत्रीय मांग पर मंथन के बाद रैली निकालकर समाज के पदाधिकारियों ने राज्यपाल बलराम जी दास टंडन को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने समाज की समस्याओं के संबंध में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। सम्मेलन एवं रैली में प्रदेशभर के हजारों आदिवासी शामिल हुए। राज्यसभा संासद एवं सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक नंदकुमार साय सर्व आदिवासी समाज की अध्यक्ष एंव बस्तर विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति श्रीमती ...
जमुई। एक ओर सरकार जहा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लिए कई योजनाएं चला रखी है वहीं प्रखंड के दो आदिवासी बाहुल्य पंचायतों में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है जिससे यहां के ग्रामीण को बगैर बिजली के रहना पड़ रहा है। अभी तक इन गावों में लालटेन युग का अस्त नहीं हो पाया है। यहां के लोगों ने कई बार ऊर्जा मंत्री, संासद, जिलाधिकारी एवं विधायक को आवेदन देकर इन दो पंचायतों को बिजली सुविधा से जोड़ने की मांग की है लेकिन इस दिशा मे कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 11 हजार लोग हैं बिजली से वंचित. प्रखंड के सुदूर ...
|
No comments:
Post a Comment